निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हरकारा में हम बात करेंगे मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद की, जहाँ बाहरी मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। उधर बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है, जिसमें एक मुस्लिम नेता के पैर में गोली मारने की ख़बर है। जानेंगे कि नफ़रती भाषण देने वाली ‘लेडी गोडसे’ पर अब हत्या का आरोप क्यों लगा है। साथ ही, बिहार से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट पर भी नज़र डालेंगे, जहाँ आबादी तो बढ़ी, लेकिन वोटर लिस्ट से लाखों नाम ग़ायब हो गए। और पड़ताल करेंगे कि क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ही उसके लिए सबसे बड़ा ख़तरा बन गए हैं? इसके अलावा भी देश दुनिया की कई और अहम ख़बरें होंगी आज के हरकारा में।
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.