निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज की हेडलाइंस में सबसे बड़ी खबर अमेरिका से है जहां डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को गिरफ्तार कर वहां की सत्ता अपने हाथ में लेने का ऐलान किया है. वहीं भारत में इंदौर की जल त्रासदी ने प्रशासन की पोल खोल दी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हम बात करेंगे शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर और बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान पर छिड़े राजनीतिक विवाद की. साथ ही जानेंगे कि कैसे यूपी और बिहार में पुलिस और भीड़ द्वारा ‘बांग्लादेशी’ होने के शक में आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. इसके अलावा हरकारा डीप डाइव में प्रोफेसर अपूर्वानंद. अर्थशास्त्री रथिन रॉय और दिवंगत साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल पर खास चर्चा भी सुनेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं खबरों का सिलसिला.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












