निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
नमस्कार, हरकारा के नए अंक में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे बिहार की वोटर लिस्ट से गायब हुए 47 लाख नामों पर उठ रहे सवालों की. उत्तर प्रदेश के संभल में भारी सुरक्षा के बीच एक मस्जिद को गिरा दिया गया है, वहीं ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद चंद्रशेखर आज़ाद को नज़रबंद कर दिया गया है और बरेली में इंटरनेट बंद है. हम ये भी जानेंगे कि क्यों बीजेपी जेन ज़ी और ‘नेपाल मॉडल’ से बेचैन है और कैसे ‘रेवड़ी संस्कृति’ पर सवाल उठाने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने खुद बिहार में चुनाव से पहले पैसे बांटे. इसके अलावा, मुनव्वर फारुकी की सुपारी लेने वाले गैंगस्टर की गिरफ्तारी, गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले में हत्या के आरोप और लद्दाख में बीजेपी के भीतर मचे संकट पर भी नज़र डालेंगे. साथ ही, देश और दुनिया की कई और अहम ख़बरें भी होंगी.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.