निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, मज़्कूर आलम, गौरव नौड़ियाल
आज की सुर्खियां. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें "नरेंदर सरेंडर" कहा, और LIC के अडानी पोर्ट्स में निवेश पर भी सवाल उठाए। "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर भी सियासी घमासान जारी है, जहां विपक्ष विशेष सत्र की मांग कर रहा है, वहीं सीडीएस ने ऑपरेशन से जुड़े महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। देश में धार्मिक असहिष्णुता और अपराध की चिंताजनक घटनाएं सामने आई हैं - भोपाल में एक पुलिसवाले ने मुस्लिम को जिम में जाने से रोका, ओडिशा में ननों पर हमला हुआ, और जबलपुर में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, यूक्रेन ने रूस के भीतर ड्रोन हमला किया और गाज़ा में स्थिति गंभीर बनी हुई है। व्यापार जगत में, टेस्ला ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग से कदम पीछे खींचे हैं, लेकिन स्टारलिंक जल्द शुरू हो सकता है। अंत में, आईपीएल में आरसीबी ने 17 साल का सूखा खत्म कर ट्रॉफी जीती।