निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
नमस्कार, हरकारा के इस अंक में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे न्यूयॉर्क मेयर चुनाव पर दुनिया की नज़रों की, जहाँ उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी की बढ़त पर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकी दी है. साथ ही जानेंगे कि कैसे डीएमके ने वोटर लिस्ट में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग को चुनौती दी है. बिहार से कई बड़ी ख़बरें हैं, जहाँ घुसपैठियों के नाम पर हकीकत कुछ और ही निकली, वहीं पूर्व मंत्री आरके सिंह ने अडानी समूह पर 1.4 लाख करोड़ के घोटाले का सनसनीखेज आरोप लगाया है. मतदान से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर मुक़दमा दर्ज हो गया है. हम एक खोजी रिपोर्ट पर भी नज़र डालेंगे जिसमें सवाल उठाया गया है कि क्या सरकार कल्याण योजनाओं के डेढ़ लाख करोड़ रुपये डकार गई. इसके अलावा, पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण पर ट्रंप के दावे और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उस ऐतिहासिक जीत की भी बात करेंगे, जिसने 1983 के इतिहास को दोहरा दिया है.
पाठकों से अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












