निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि मामले में शाही ईदगाह मस्जिद को 'विवादित ढांचा' घोषित करने की याचिका खारिज कर दी. एयर इंडिया पर विमान के इंजन की मरम्मत में देरी और रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करने के गंभीर आरोप लगे हैं. रूस, तालिबान शासन को मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है. और, फासिज्म विशेषज्ञ टिमथी स्नाइडर ने चेतावनी दी है कि ट्रम्प यातना शिविर बनाने का इरादा रखते हैं. इन सभी खबरों पर बात करेंगे विस्तार से.
Share this post