निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
हरकारा के इस अंक में आपका स्वागत है। आज की खबरों में खेल के मैदान से लेकर सियासत के गलियारों तक हलचल है। एक ओर जहां क्रिकेट में सिराज के कमाल ने भारत को एक रोमांचक जीत दिलाई, वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की "भारतीयता" पर सवाल उठे। असम से "मिया" मुसलमानों को अल्टीमेटम दिए जाने की खबरें हैं, तो संसद में "एसआईआर" के मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है। हम बात करेंगे झारखंड के निर्माता कहे जाने वाले 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन की, जो अब हमारे बीच नहीं रहे। इसके अलावा, जानेंगे कि कैसे तालिबान के आने के बाद अफगानिस्तान में लड़कियों की शिक्षा का परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है और क्यों ब्रिटेन में पढ़ रहे चीनी छात्रों पर अपने ही सहपाठियों पर नजर रखने का दबाव है। तो चलिए, शुरू करते हैं आज की तफसील से।