निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज बात करेंगे गायक ज़ुबिन गर्ग की मौत पर हुए सनसनीखेज़ दावे की, जिसमें उनके ही बैंडमेट ने ज़हर दिए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही जानेंगे कि कैसे ज़हरीले कफ़ सिरप ने मध्य प्रदेश में 11 बच्चों की जान ले ली और अब तीन राज्यों में इसे बैन कर दिया गया है. लद्दाख में तनाव जारी है, सरकार ने नेताओं पर ठीकरा फोड़ा है, और सोनम वांगचुक की रिहाई पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. इसके अलावा, बिहार मतदाता सूची में गड़बड़ी पर कांग्रेस के बड़े आरोप, रूस के पाकिस्तान को इंजन देने पर उठे सवालों और जापान को मिलने जा रही पहली महिला प्रधानमंत्री पर भी नज़र डालेंगे. आइए शुरू करते हैं आज की बड़ी ख़बरों से.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.