निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
नमस्कार, हरकारा के इस अंक में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के सनसनीखेज खुलासे और उसके बाद देश की राजनीति में उठे भूचाल पर. इस भंडाफोड़ के बाद अब देश, उसके राजनेता और संस्थान क्या कर सकते हैं, इस पर भी बात करेंगे. साथ ही जानेंगे कि कैसे न्यूयॉर्क में 34 साल के ज़ोहरान ममदानी मेयर बनकर इतिहास रच दिया है, क्यों केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘उड़ान’ योजना के 11 हवाई अड्डे सुनसान पड़े हैं, और महाराष्ट्र में एक किसान को फसल बर्बादी के मुआवज़े में सिर्फ 6 रुपये क्यों मिले. इसके अलावा, नेपाल में जेन-Z की क्रांति से लेकर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत पर उठते सवालों तक, आज की सभी बड़ी खबरें विस्तार से.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












