निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के इस एपिसोड में हम बात करेंगे हमारे लोकतंत्र की बुनियाद यानी मतदाता सूची से. एक तरफ चुनाव आयोग के एक सॉफ्टवेयर ने करोड़ों वोटर्स को ‘संदिग्ध’ बता दिया है, तो वहीं पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से वोटर्स के नाम कटने की हैरान करने वाली खबरें हैं. इसके अलावा हम बात करेंगे तेलंगाना में के. कविता की नई पार्टी की. हिमाचल हाईकोर्ट के उस फैसले की जो पाकिस्तान और देशभक्ति पर नई रोशनी डालता है. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वेनेजुएला में चल रहे घमासान और डोनाल्ड ट्रंप की खनिज नीति पर भी हमारी नज़र रहेगी.
चलिए शुरू करते हैं विस्तृत खबरों का सिलसिला.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












