निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हरकारा में हम बात करेंगे कि कैसे भारत में सत्ता का मज़ाक उड़ाना ख़तरनाक होता जा रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर एक लंबा लेख छापा है जिसमें कामरा कहते हैं - ‘टूटी हड्डियों से बेहतर है एफआईआर’. इसके अलावा, दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन ने क़हर बरपाया है, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है और हज़ारों पर्यटक फंस गए हैं. मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली ख़बर है, जहां ज़हरीले कफ सिरप ने 16 बच्चों की जान ले ली है. लद्दाख संकट पर जेल से सोनम वांगचुक का संदेश आया है, और बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर बड़ा संग्राम छिड़ गया है. इन सभी ख़बरों पर होगी विस्तार से बात.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.