निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज की प्रमुख खबरों में, हम बिहार चुनाव की गहराई में उतरेंगे, जहां युवा वोटर भविष्य के वादों और ‘जंगल राज’ के अतीत की यादों के बीच बंटे हुए हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कथित हमले के बाद ‘गुंडों की छाती पर बुलडोजर’ चलाने का अल्टीमेटम दिया है. एक चौंकाने वाले खुलासे में, आंतरिक दस्तावेज़ों से पता चला है कि मेटा को स्कैम विज्ञापनों से 16 अरब डॉलर की कमाई का अनुमान था, जबकि उसे इन घोटालों की पूरी जानकारी थी. महाराष्ट्र में, अजित पवार के बेटे पार्थ पवार 300 करोड़ की ज़मीन डील को लेकर जांच के घेरे में हैं. और वैश्विक स्तर पर, CITES ने रिलायंस के वनतारा प्रोजेक्ट को क्लीन चिट देने से इनकार करते हुए भारत से वन्यजीवों का आयात रोकने को कहा है. अब खबरें विस्तार से.











