निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के एपिसोड में हम बात करेंगे 2025 के उस रिपोर्ट कार्ड की जो बताता है कि आपके मोबाइल तक पहुंचने वाली खबरों में कितना झूठ और कितना सच था. हम विश्लेषण करेंगे सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का जिसने आतंकवाद की परिभाषा को एक नया विस्तार दिया है. साथ ही जानेंगे कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के न्याय की लड़ाई अब किस मोड़ पर है और क्यों बुलडोज़र अब केवल मशीन नहीं बल्कि एक राजनीतिक हथियार बन गया है. इसके अलावा संभल से लेकर निकोबार तक और अमेरिका से लेकर बांग्लादेश तक की बड़ी खबरों पर भी हमारी नज़र रहेगी. चलिए शुरू करते हैं खबरों का सिलसिला.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












