निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे बिहार चुनाव के ऐलान की, जानेंगे कि 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से लेकर प्रशांत किशोर के फैक्टर तक, किन चेहरों और मुद्दों पर सबकी नज़र रहेगी। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट में हुई उस चौंकाने वाली घटना पर भी नज़र डालेंगे जहाँ सुनवाई के दौरान एक वकील ने चीफ़ जस्टिस पर जूता फेंका। इसके अलावा, जयपुर के अस्पताल में आग से हुई 8 मरीज़ों की मौत, उत्तर प्रदेश में ड्रोन चोर के शक में दलित युवक की पीट पीटकर हत्या, लद्दाख में सोनम वांगचुक की हिरासत पर बढ़ता तनाव और मध्य प्रदेश में ज़हरीले कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत जैसी अहम ख़बरों पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे।
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.