निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे बिहार की राजनीति में मचे घमासान की, जहाँ पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अडानी सौदे को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। वहीं, राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ से लेकर ‘ज़मीन चोरी’ तक के मुद्दों पर सरकार को घेरा है। हम बिहार में हुए रिकॉर्ड मतदान के पीछे के कारणों और प्रशांत किशोर के ‘प्रवासी फैक्टर’ वाले विश्लेषण पर भी नज़र डालेंगे। इसके अलावा, बंगाल में वोटर लिस्ट को लेकर बढ़ते तनाव, सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले, और प्रदूषण के मामले में भारत की चिंताजनक स्थिति पर भी चर्चा होगी। साथ ही जानेंगे कि कैसे न्यूयॉर्क की एक चुनावी जीत पर मुंबई में नफरत भरी सियासत हो रही है और क्यों जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद का मामला जजों के बीच बंटा हुआ है।
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












