निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज की चर्चा में हम बात करेंगे देश और दुनिया की उन खबरों की जो सीधे तौर पर आप पर असर डालती हैं. आज पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल आ गया है. आईपैक यानी I PAC के दफ्तर पर ईडी की रेड के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ ऐसा किया जो इतिहास में शायद ही कभी हुआ हो. उधर. सात समंदर पार डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की ऊर्जा सुरक्षा को एक साथ दो बड़े झटके दिए हैं. हम बात करेंगे सीमा पर चीन के साथ पिघलती बर्फ की और छत्तीसगढ़ के बस्तर में कटते जंगलों की. साथ ही जानेंगे कि महान पर्यावरणविद माधव गाडगिल अब हमारे बीच क्यों नहीं रहे. और आखिर में पंकज सेखसरिया के साथ चलेंगे ग्रेट निकोबार. जहाँ विकास के नाम पर एक अनछुआ टापू बदलने वाला है.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












