निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज के ऑडियो न्यूज़लेटर में हम आपको देश और दुनिया की उन अहम खबरों से रूबरू कराएंगे जो सुर्खियां भी बनीं और जिन पर गहरी बहस भी छिड़ी। सबसे पहले बात करेंगे भारतीय राजनीति में आए भूचाल की, जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर "वोट चोरी" का सनसनीखेज आरोप लगाया है, और सबूत के तौर पर चुनाव आयोग के ही आंकड़े पेश किए हैं। इसके बाद हम आपको ले चलेंगे अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के अखाड़े में, जहां अमेरिका ने भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया है और प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर सधी हुई लेकिन कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही, हम नज़र डालेंगे संसद में जारी गतिरोध, असम में विस्थापन की मानवीय त्रासदी और जम्मू-कश्मीर में किताबों पर लगे प्रतिबंध जैसी महत्वपूर्ण खबरों पर। तो चलिए, शुरू करते हैं आज का समाचार विस्तार से।