निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज बात करेंगे बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव के नए दांव की, जहां वो रोजगार को प्राथमिकता बता रहे हैं और नीतीश से किसी भी संपर्क से इनकार कर रहे हैं। वहीं बिहार में ही चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, जब समस्तीपुर में सड़क पर बड़ी संख्या में वीवीपैट पर्चियां बिखरी मिलीं। पत्रकार राणा अय्यूब का आरोप है कि जान से मारने की धमकियों के बावजूद पुलिस FIR तक दर्ज नहीं कर रही है। अंतरराष्ट्रीय पटल पर, निज्जर हत्याकांड में ब्रिटेन की खुफिया जानकारी ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, तो वहीं तुर्किए ने नरसंहार के आरोप में नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके अलावा, जानेंगे कि भारत की सड़कों पर हर घंटे 9 बाइकर्स की मौत क्यों हो रही है। आइये, सुनते हैं खबरें विस्तार से।
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












