निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हम राजनीति के उस बवंडर पर नज़र डालेंगे जो चुनावी धांधली के आरोपों से उठा है. साथ ही, भारत और अमेरिका के बीच कूटनीति के बदलते समीकरणों को समझने की कोशिश करेंगे और भारत की नौकरशाही के अंदरूनी कामकाज के कुछ अनसुने किस्से आपके सामने लाएंगे. तो चलिए, शुरू करते हैं आज की बड़ी खबरों का सिलसिला.