निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे उस घटना की जिसने देश की सबसे बड़ी अदालत को हिलाकर रख दिया - सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस बी.आर. गवई पर हुए हमले और उसके बाद खड़े हुए राजनीतिक और सामाजिक विवाद पर। साथ ही जानेंगे कि ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को अमित शाह को लेकर क्या चेतावनी दी है। नज़र डालेंगे बिहार चुनाव के पहले चरण के समीकरणों पर, जहाँ प्रशांत किशोर की एंट्री ने मुक़ाबला दिलचस्प बना दिया है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में ज़हरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत, टाटा समूह में मचे घमासान और गाज़ा त्रासदी के दो साल पूरे होने पर अल जज़ीरा की ख़ास रिपोर्ट पर भी बात होगी। चलिए, शुरू करते हैं आज की ख़बरें, विस्तार से।
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.