निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के इस अंक में हम सबसे पहले नज़र डालेंगे मध्य प्रदेश पर जहाँ कैंसर के इलाज के नाम पर गोबर और गौमूत्र शोध में करोड़ों के कथित घोटाले की बू आ रही है. वहीं दूसरी तरफ गाज़ियाबाद के विवादित पुजारी यति नरसिंहानंद ने हिंदुओं को आईएसआईएस जैसा संगठन और आत्मघाती दस्ते बनाने का भड़काऊ आह्वान किया है जिससे सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. हम बात करेंगे ईरान की भी जहाँ सरकार विरोधी प्रदर्शन उग्र हो गए हैं और अस्पतालों में घायलों के इलाज के लिए सर्जन कम पड़ रहे हैं. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में कड़ाके की ठंड में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के खिलाड़ियों को हॉस्टल से बाहर निकाले जाने की शर्मनाक घटना पर भी हमारी नज़र रहेगी.
आइये अब विस्तार से जानते हैं इन खबरों को.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












