निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी और गौरव नौड़ियाल
आज के पॉडकास्ट में हम दुनिया से लेकर देश तक की उन खबरों पर बात करेंगे जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में सुर्खियां बटोरी हैं। शुरुआत करेंगे कनाडा से, जहां पीएम मोदी को G7 का निमंत्रण मिला है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। वहीं, पाकिस्तान ने भारत पाकिस्तान युद्धविराम पर एक बड़ा दावा किया है जिसमें अमेरिका की भूमिका बताई जा रही है। देश की राजनीति में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले साल के पाँच बड़े यू टर्न पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई दुखद नक्सली घटना, महाराष्ट्र में सामने आई जाति हिंसा की भयावह कहानी और यूपी में शादी के पंजीकरण के नए नियम पर भी नज़र डालेंगे। न्यायपालिका से जुड़ी दिलचस्प खबरें, फेक न्यूज़ का बढ़ता खतरा, इतिहास पर एक नई किताब के खुलासे और अंतरिक्ष मिशन की देरी जैसी कई और महत्वपूर्ण खबरें भी इस एपिसोड का हिस्सा होंगी। साथ ही, क्रिकेट जगत में पटौदी ट्रॉफी के नाम बदलने पर छिड़े विवाद को भी समझेंगे। तो बने रहिए हमारे साथ, खबरों का यह सफर काफी जानकारी भरा होने वाला है।
Share this post