निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हम बात करेंगे लोकतंत्र की बुनियाद पर उठ रहे कुछ गंभीर सवालों की. क्या हमारी मतदाता सूचियां विश्वसनीय हैं? बिहार से लेकर कर्नाटक तक, वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों और नाम काटे जाने के आरोप क्यों लग रहे हैं? और इस पर चुनाव आयोग का क्या कहना है? इन्हीं मुद्दों के इर्द गिर्द घूमेगी हमारी आज की चर्चा. साथ ही, हम नज़र डालेंगे असम में नागरिकता के पेचीदा मामले पर, जहाँ धार्मिक आधार पर भेदभाव के आरोप लग रहे हैं. हम यह भी समझने की कोशिश करेंगे कि भारत की विदेश नीति किस तरह अमेरिका और चीन के बीच एक मुश्किल रास्ते पर चल रही है. इसके अलावा, 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े कुछ अनसुलझे सवाल, रियायती रूसी तेल से हो रहे मुनाफे और उस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव, और देश विदेश की कुछ और अहम ख़बरें भी आज के अंक में शामिल हैं. तो आइये, शुरू करते हैं हरकारा का आज का सफ़र.