निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत समारोह का क्यों विरोध हो रहा है. नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बाद अब कैसे हैं हालात और कौन बन सकता है अंतरिम प्रधानमंत्री? जानेंगे कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार को लेकर क्या नई बातचीत होने वाली है और क्यों पोलैंड ने अपने हवाई क्षेत्र में रूसी ड्रोन को मार गिराया, जिससे नाटो और रूस में तनाव चरम पर है. इसके अलावा, फ्रांस में हिंसक प्रदर्शन, ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के मुक़दमे में आया नाटकीय मोड़ और एपल के अब तक के सबसे पतले आईफोन पर भी नज़र डालेंगे. साथ ही, बिहार की वोटर लिस्ट से जुड़े विश्लेषण और पंजाब में बाढ़ राहत पर हो रही सियासत की भी चर्चा करेंगे.तो चलिए, शुरू करते हैं आज की बड़ी ख़बरों का सिलसिला.
पाठकों से अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.