निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी और गौरव नौड़ियाल
आज हम भारत और दुनिया की कुछ ऐसी अहम खबरों पर बात करेंगे जिन्होंने हाल के दिनों में ध्यान खींचा है. गौतम अडानी की चीन यात्रा पर मचे राजनीतिक बवाल से लेकर, हमारे बीएसएफ जवानों के साथ ट्रेन में हुए दुर्व्यवहार तक, और महाराष्ट्र चुनाव में मतदाता सूची पर उठे सवालों तक ऐसी ही कई ज़रूरी और दिलचस्प खबरों पर करेंगे चर्चा.