निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी और गौरव नौड़ियाल
आज की खबरों की शुरुआत अहमदाबाद में हुए एक दिल दहला देने वाले विमान हादसे से होती है, जो भारतीय विमानन के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी बन गया है, जिसमें 265 लोगों की जान चली गई. कुछ रिपोर्ट्स में यह संख्या 317 है. इस दर्दनाक घटना के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी भारत की कूटनीति केंद्र में रही, जहाँ लंदन में भारत पाकिस्तान के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चला, तो वहीं एक अमेरिकी जनरल ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को "असाधारण भागीदार" बताकर नई बहस छेड़ दी है. इसके साथ ही, सैटेलाइट तस्वीरों से चीन भारत सीमा पर बढ़े सैन्य जमावड़े का खुलासा हुआ है और बांग्लादेश के साथ भी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयानों को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. अंत में, हम जासूसी उपन्यासों के महान लेखक फ्रेडरिक फोर्साइथ के निधन और उनके अविस्मरणीय योगदान को भी याद करेंगे.
Share this post