हरकारा : ढंग की बातचीत तसल्ली से बढ़ाने का बिरला अड्डा
हरकारा : ढंग की बातचीत तसल्ली से बढ़ाने का बिरला अड्डा Podcast
13/09/ 2025 (पॉडकास्ट): मणिपुर में आज मोदी और वे 14 सवाल | जगदीप छोकर का जाना | नेपाल कार्की के हवाले | हसीना की लूट | रामदेव के गुर्गे का टूरिज़्म प्रोजेक्ट स्कैम | उमर ख़ालिद पर सुनवाई अब 19 को
0:00
-15:00

13/09/ 2025 (पॉडकास्ट): मणिपुर में आज मोदी और वे 14 सवाल | जगदीप छोकर का जाना | नेपाल कार्की के हवाले | हसीना की लूट | रामदेव के गुर्गे का टूरिज़्म प्रोजेक्ट स्कैम | उमर ख़ालिद पर सुनवाई अब 19 को

‘हरकारा’ यानी हिंदी भाषियों के लिए क्यूरेटेड न्यूजलेटर. ज़रूरी ख़बरें और विश्लेषण. शोर कम, रोशनी ज़्यादा.

निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां

आज की ज़रूरी खबरों पर नज़र डालते हैं. सबसे पहले बात मणिपुर की, जहां जातीय हिंसा शुरू होने के 864 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. उनके स्वागत में लगे बैनर कहीं फटे तो कहीं उनमें आग लगा दी गई. जानेंगे कि विस्थापित लोग प्रधानमंत्री के इस दौरे से क्या उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसके बाद बात करेंगे चुनावी बॉन्ड जैसी अपारदर्शी व्यवस्था को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देकर उसे खत्म करवाने वाले ADR के संस्थापक जगदीप छोकर की, जो अब हमारे बीच नहीं रहे. एक बड़ी खबर ब्राज़ील से है, जहां पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को तख्तापलट की साज़िश के आरोप में 27 साल की जेल हुई है, और सड़कों पर जश्न का माहौल है. वहीं, फाइनेंशियल टाइम्स की एक डॉक्यूमेंट्री में दावा किया गया है कि शेख हसीना के राज में बांग्लादेश से बीस लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की लूट हुई. शिवसेना (यूबीटी) ने भारत पाक क्रिकेट मैच पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि खून और क्रिकेट एक साथ कैसे बह सकते हैं? उधर, अमेरिका के भावी राजदूत ने कहा है कि भारत को रूसी तेल खरीदने से रोकना नए ट्रंप प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 5.25 करोड़ के इनामी 10 नक्सलियों को मार गिराया है. और नेपाल में बड़े राजनीतिक फेरबदल के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है. इन सभी खबरों पर विस्तार से बात करेंगे.

सहयोग दें

आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.

Discussion about this episode

User's avatar