निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे बिहार चुनाव की मतगणना से पहले आरजेडी की उस चेतावनी पर जिसने सियासी हलचल मचा दी है, और जानेंगे कि कैसे जनादेश पर सड़कों के नेपाल बांग्लादेश बनने की बात कहने वाले नेता पर केस दर्ज हो गया है। दिल्ली के ज़हरीले धुएं पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा है कि मास्क भी फेल हो गए हैं। लाल क़िला धमाके की जांच में तुर्किए कनेक्शन, पढ़े लिखे डॉक्टर और हज़ारों किलो विस्फोटक की बात सामने आई है। साथ ही, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग ने एग्जिट पोल्स को क्यों ‘जानबूझकर जारी की गई झूठी एक्स रे रिपोर्ट’ कहा है, इस पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। और न्यूयॉर्क में ज़ोहरान ममदानी की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी के क्या मायने हैं और हिंदुत्व समर्थक इससे क्यों डरे हुए हैं, इसका भी विश्लेषण करेंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक नया उपदेश दिया है कि “हिंदुओं को मांसाहार खाना बंद कर देना चाहिए।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












