निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हम आपको ले चलेंगे दिन की उन बड़ी ख़बरों की गहराइयों में, जहाँ सियासत की बिसात पर नई चालें चली जा रही हैं, अंतरराष्ट्रीय संबंधों में नए समीकरण बन रहे हैं, और समाज से जुड़े कुछ अहम मसलों पर देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई हो रही है। हम बात करेंगे बिहार के मतदाता सूची विवाद की, जहाँ ज़िंदा लोगों को 'मृत' घोषित किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट में तीखी बहस जारी है और राहुल गांधी 'मृत' घोषित किए गए मतदाताओं के साथ चाय पी रहे हैं। साथ ही, हम चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे गंभीर सवालों की भी पड़ताल करेंगे। कूटनीति के गलियारों से, हम आपको उस ख़ास फ़ोन कॉल के बारे में बताएँगे जिसके बाद भारत को लेकर अमेरिका का लहजा बदल गया, और जानेंगे कि कैसे पाकिस्तान ने अमेरिका को साधकर भारत की कूटनीतिक बढ़त को चुनौती दी है। इसके अलावा, वायुसेना प्रमुख के नए दावों से उपजे विवाद, यूपी में मक़बरे पर पूजा की कोशिश, और आवारा कुत्तों के मसले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई जैसी कई और महत्वपूर्ण ख़बरें भी आज के अंक में शामिल हैं। तो चलिए, शुरू करते हैं आज का सफ़र, शोर कम, रोशनी ज़्यादा।
Share this post