निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे कई अहम ख़बरों पर। महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने की मंज़ूरी मिल गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन जारी है, जहाँ 11 सीटों पर जीत हार का अंतर वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों से भी कम रहा। वहीं, श्रीनगर के एक पुलिस स्टेशन में हुए धमाके में 9 लोगों की जान चली गई। और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है। सुनिए आज की सभी बड़ी ख़बरें, विस्तार से।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












