निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के एपिसोड में हम बात करेंगे देश और दुनिया की उन खबरों की जो आपके लिए जानना ज़रूरी है। आज हम चर्चा करेंगे कि कैसे केंद्र सरकार ने मनरेगा का ढांचा बदलते हुए चालीस प्रतिशत खर्च का बोझ अब राज्यों पर डालने की तैयारी कर ली है। हम बात करेंगे भारतीय अर्थव्यवस्था की, जहाँ रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है, हालाँकि व्यापार घाटा कम होने से थोड़ी राहत ज़रूर मिली है। इसके अलावा हम आपको ले चलेंगे झारखंड, जहाँ सड़क न होने की वजह से एक गर्भवती महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी, और दिल्ली, जो एक बार फिर गैस चैंबर में तब्दील हो गई है।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












