निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी और गौरव नौड़ियाल
आज के इस अंक में हम बात करेंगे कनाडा में हो रहे जी 7 शिखर सम्मेलन की, जहाँ सबकी निगाहें सिर्फ एक शख्स पर टिकी हैं. साथ ही, हम मिडिल ईस्ट में इज़रायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और उसके वैश्विक असर पर भी नज़र डालेंगे. देश की खबरों में बात होगी केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर हादसे और गुजरात विमान हादसे के अपडेट की. और हमारे विशेष विश्लेषण में, वरिष्ठ पत्रकार आकार पटेल पड़ताल कर रहे हैं कि भारत की बदली हुई विदेश नीति को दुनिया में कितनी अहमियत मिल रही है.
Share this post