निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे कुछ बड़ी और ज़रूरी ख़बरों पर। वक़्फ़ संशोधन एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह रोक लगाने से तो इनकार कर दिया है, लेकिन कई अहम प्रावधानों पर स्टे लगा दिया है, जिससे कलेक्टर के अधिकार भी सीमित हो गए हैं। मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद तनाव कम होने के बजाय और बढ़ गया है। कुकी-ज़ो काउंसिल ने नेशनल हाईवे-2 खोलने से इनकार कर दिया है, एक कुकी नेता का घर जला दिया गया और प्रधानमंत्री के होर्डिंग फाड़ने के आरोप में हुई गिरफ़्तारी के बाद हिंसक झड़पें भी हुई हैं। उधर, कैंपस में जातिगत भेदभाव के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने सख़्त रुख़ अपनाते हुए UGC को आठ हफ़्ते का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही, बिहार वोटर लिस्ट से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसका फ़ैसला पूरे देश पर लागू होगा। इन ख़बरों पर और विस्तार से बात करेंगे आज के हरकारा में।
पाठकों से अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.