निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज की प्रमुख खबरों में हम बात करेंगे ईरान में हिरासत में लिए गए भारतीय क्रू सदस्यों और वहां से लौटते छात्रों की स्थिति पर. साथ ही जानेंगे मणिपुर में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में हुई अहम मुलाकातों के मायने. हम पड़ताल करेंगे हिमालय में हो रहे ‘स्नो ड्रॉट’ यानी बर्फ के सूखे की जो करोड़ों लोगों के लिए खतरे की घंटी है और बात होगी पटना में नीट छात्रा की संदिग्ध मौत पर गरमाती सियासत की. इसके अलावा रक्षा सौदों, अरावली के पर्यावरण और गणतंत्र दिवस के मायनों पर भी नज़र डालेंगे.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












