निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के हरकारा में, आनंद तेलतुंबडे विश्लेषण कर रहे हैं कि क्या बीजेपी को हराना अब नामुमकिन हो गया है। उधर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सज़ा सुनाई गई है, जिसके बाद ढाका में हाई अलर्ट है। सऊदी अरब में एक दर्दनाक हादसे में 45 भारतीय तीर्थयात्रियों की बस में जलकर मौत हो गई। अमेरिका में, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका असर भारत और चीन पर भी पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश में, आज़म खान को एक बार फिर सात साल की सज़ा सुनाई गई है। साथ ही, ज़ोया हसन बिहार चुनाव में महिला मतदाताओं की भूमिका और पैसे के खेल का विश्लेषण कर रही हैं, और आकार पटेल बता रहे हैं कि कैसे भारत विभिन्न वैश्विक सूचकांकों पर लगातार फिसल रहा है। इन सब ख़बरों और विश्लेषणों पर आज हम विस्तार से बात करेंगे।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












