निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के एपिसोड की शुरुआत हम करेंगे बिहार से जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बर्ताव ने महिला डॉक्टर को सरकारी नौकरी ठुकराने पर मजबूर कर दिया है। इसके बाद हम बात करेंगे चुनाव आयोग के उस काम के बोझ की जिसके चलते देश भर में 33 से ज़्यादा चुनाव कर्मियों की जान चली गई है। हम आपको बताएंगे कि कैसे वोटर लिस्ट से एक करोड़ नाम गायब हो गए हैं और इसका सबसे ज़्यादा असर पश्चिम बंगाल पर हुआ है। अंतरराष्ट्रीय खबरों में हम नज़र डालेंगे दक्षिण अफ्रीका पर जहां गौतम अडानी के पावर प्रोजेक्ट का भारी विरोध हो रहा है और साथ ही बात होगी क्रिकेट के मैदान से जहां शिक्षकों के बेटों ने आईपीएल ऑक्शन में रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं आज का सिलसिला विस्तार से।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












