निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी और गौरव नौड़ियाल
सबसे पहले सुर्खियों पर एक नज़र डालते हैं. G7 की बैठक के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने ईरान को सीधी धमकी दी है और बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए. हम जानेंगे कि कैसे ये बैठक G7 से G6 में बदल गई और यूरोपीय नेता अकेले पड़ गए. ईरान-इसराइल का संघर्ष और गहराता जा रहा है, जिसमें इसराइल ने ईरान के एक और बड़े सैन्य कमांडर को मार गिराया है. बिहार की राजनीति में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है, जहाँ दो बड़े दलित नेता, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी, आमने-सामने हैं. एयर इंडिया अपने सबसे बड़े संकट से गुज़र रही है. एक बड़े हादसे के बाद एयरलाइन की कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हो रही हैं.
और आखिर में, क्रिकेट की दुनिया से... 'प्रिंस' शुभमन गिल अब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं. क्या वो सचिन और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे?