निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
नमस्कार, हरकारा के इस ऑडियो न्यूज़लेटर में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे चुनाव आयोग और विपक्ष के बीच बढ़ते टकराव की, जिसमें राहुल गांधी ने सीधे तौर पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया है. हम देखेंगे कि आयोग ने इसका क्या जवाब दिया और किन सवालों से बचता नज़र आया. साथ ही, बात होगी बिहार की वोटर लिस्ट में सामने आई हैरान करने वाली गड़बड़ियों की, और इस पर राजनीतिक अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर के विचारों की. इसके अलावा, एनडीए के नए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, आकार पटेल का एक विश्लेषण, और देश दुनिया की कुछ और ज़रूरी ख़बरें. तो आइये, शुरू करते हैं आज की सुर्खियों से.
पाठकों से अपील :
2 Likes