निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे दिल्ली दंगों की जांच पर, जिसमें अदालतें पुलिस पर ही गंभीर सवाल उठा रही हैं. जानेंगे कि कैसे कश्मीर में सेबों की बंपर फसल के बावजूद बाग़बान बर्बादी की कगार पर हैं, क्योंकि उनकी मेहनत नेशनल हाइवे पर जाम में फंसी सड़ रही है.
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर हुई 'अवतार पुरुष' की जय-जयकार के बीच, हम उनके बचपन के दोस्त 'अब्बास' की कहानी के सच को भी टटोलेंगे. साथ ही, फैक्ट चेक में देखेंगे कि कैसे पिता की हत्या के दर्द से बिलखती एक बेटी के वीडियो को बलात्कार का झूठा और सांप्रदायिक रंग दिया गया.
इसके अलावा, अमेरिकी टैरिफ की मार से दक्षिण भारत के निर्यात पर छाए संकट, भारत-रूस दोस्ती पर यूरोपीय संघ की टेढ़ी नज़र, और एक जीनियस AI वैज्ञानिक के अमेरिका छोड़ चीन जाने की दिलचस्प कहानी पर भी बात होगी.
तो चलिए, शुरू करते हैं आज की ख़बरें, विस्तार से.
पाठकों से अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.