निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के पॉडकास्ट में हम देश और दुनिया की उन बड़ी खबरों पर चर्चा करेंगे जिन्होंने सत्ता के गलियारों से लेकर आम आदमी के घर तक हलचल पैदा कर दी है। आज की प्रमुख सुर्खियों में शामिल है संसद में मनरेगा बिल को लेकर हुआ भारी हंगामा और विपक्ष द्वारा प्रतियों का फाड़ा जाना। हम बात करेंगे बिहार में हिजाब विवाद पर आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विवादित बयान की जिन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव करते हुए महिला डॉक्टर को लेकर तीखी टिप्पणी की है। साथ ही हम चर्चा करेंगे परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों के प्रवेश से जुड़े शांति विधेयक की जिसे विपक्ष के कड़े विरोध के बीच राज्यसभा में पारित कर दिया गया है। इसके अलावा हम रूस और यूक्रेन युद्ध में धोखे से भेजे गए भारतीय युवाओं की दुखद स्थिति और मध्य प्रदेश के सतना में सिस्टम की लापरवाही से मासूम बच्चों को हुए एचआईवी संक्रमण जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से जानकारी देंगे।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












