निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज की खबरों में हम बात करेंगे प्रयागराज के माघ मेले में मचे भारी बवाल की जहां शंकराचार्य और पुलिस प्रशासन आमने सामने आ गए. इसके अलावा बात होगी देश के आईटी सेक्टर से आई उस खबर की जिसने सबको चौंका दिया है कि कैसे 5 बड़ी कंपनियों ने 9 महीने में सिर्फ 17 नई नौकरियां दीं. मणिपुर से एक बेहद दुखद खबर है जहां गैंगरेप पीड़िता ने दम तोड़ दिया. साथ ही जानेंगे कि सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल वोटर लिस्ट पर क्या बड़ा फैसला सुनाया है और क्यों एआर रहमान को अपनी सफाई देनी पड़ी. देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें विस्तार से.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












