निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी और गौरव नौड़ियाल
आज हम सबसे पहले बात करेंगे मध्य-पूर्व में छिड़े ईरान और इजरायल के बीच शुरू हुए विनाशकारी युद्ध की, जो अब एक पूर्ण संघर्ष में बदल चुका है. ईरान और इज़रायल, दोनों देश एक-दूसरे के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर लगातार हमले कर रहे हैं. यह तनाव अब सिर्फ दो देशों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें दुनिया की बड़ी ताक़तें भी शामिल होती दिख रही हैं. इस संघर्ष के केंद्र में अमेरिका की भूमिका पर सबकी नज़रें टिकी हैं.
Share this post