निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हम बात करेंगे चुनाव आयोग पर उठते सवालों और 'वोट चोरी' के बढ़ते विवाद पर। साथ ही जानेंगे कि रूसी तेल को लेकर अमेरिका भारत पर क्यों निशाना साध रहा है, और देश दुनिया की कई और बड़ी ख़बरों पर भी डालेंगे एक नज़र। तो चलिए, शुरू करते हैं आज की सुर्खियाँ।
रूसी तेल पर मुनाफाखोरी को लेकर अमेरिका ने भारत पर निशाना साधा, लेकिन चीन को बख्श दिया। नए विधेयक के तहत तीस दिन हिरासत में रहने पर मंत्री और मुख्यमंत्री पद से हटाए जा सकेंगे। कश्मीर में किताबों पर प्रतिबंध का उल्टा असर हुआ और वे सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। बिहार मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी के बाद 'वोट चोरी' का मुद्दा संसद से सड़क तक बड़ा बन गया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 27 से अधिक सीटों पर 'वोट चोरी' हुई। राज्यसभा में निर्देश दिया गया कि कार्यवाही से हटाए गए हिस्से सोशल मीडिया पर साझा न किए जाएं। अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोर्ट संविधान को फिर से नहीं लिख सकता। गुजरात हाईकोर्ट ने बलात्कारी आसाराम की अस्थायी जमानत फिर बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र से संबंधित याचिका खारिज कर दी है। बाढ़ पीड़ितों को मांसाहारी बिरयानी परोसने के आरोप में ग्राम प्रधान और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया। गुजरात के एक गांव में आजादी के 78 साल बाद दलितों को बाल कटवाने का अधिकार मिला। भाजपा द्वारा गोपाल मुखर्जी को अपनाने की कोशिश पर, उनके परिवार ने फिल्म को लेकर FIR दर्ज कराई है। विश्व भारती विश्वविद्यालय ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर व्याख्यान की अनुमति नहीं दी। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े मामले में बुधवार को फैसला आने की संभावना है।
Share this post