निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
नमस्कार, आज के इस समाचार पॉडकास्ट में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबरों में हम बात करेंगे कि कैसे नोबेल विजेता जोसेफ स्टिग्लिट्ज़ समेत कई विशेषज्ञों ने मनरेगा को खत्म करने के सरकार के फैसले पर गहरी चिंता जताई है और सोनिया गांधी ने इसे गरीबों पर सरकार का बुलडोजर करार दिया है। इसके साथ ही हम राजस्थान में अरावली की सुरक्षा को लेकर उठते सवालों, असम में एक दर्दनाक रेल हादसे में आठ हाथियों की मौत और अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारतीय परमाणु उत्तरदायित्व नियमों में बदलाव के दबाव पर विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही, पड़ोसी देश बांग्लादेश में बढ़ती भारत विरोधी लहर और विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा अमेरिका और चीन के साथ रिश्तों के प्रबंधन पर दी गई चेतावनी भी आज के बुलेटिन का मुख्य हिस्सा है।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












