निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी और गौरव नौड़ियाल
आज हम आपको दुनिया भर की उन बड़ी ख़बरों की गहराई में ले जाएँगे जो सुर्खियाँ तो बन रही हैं, लेकिन जिनके पीछे की कहानी अक्सर छूट जाती है। आज के पॉडकास्ट में सबसे पहले और सबसे विस्तार से बात होगी मध्य-पूर्व में धधकती आग की। ईरान और इज़राइल के बीच तनाव अब एक ऐसे मोड़ पर है जहाँ से दुनिया एक बड़े युद्ध की आशंका से काँप रही है। हम जानेंगे कि यूरोपीय नेता तेहरान के साथ बातचीत की मेज़ पर क्या हासिल कर पाए? संयुक्त राष्ट्र इस संकट को कैसे देख रहा है? और अमेरिका, रूस जैसे बड़े खिलाड़ी इस शतरंज की बिसात पर कौन सी चाल चल रहे हैं।
इसके बाद हम चलेंगे भारत, जहाँ चुनावी मौसम की गर्मी बढ़ती जा रही है। बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के दौरों के जवाब में लालू और तेजस्वी यादव की जोड़ी ने कैसे सियासी माहौल को गरमा दिया है, इसका पूरा विश्लेषण करेंगे। हम बात करेंगे देश की सर्वोच्च अदालत की उस सख़्त टिप्पणी की, जिसमें उसने "बुलडोज़र न्याय" पर लगाम कसते हुए कार्यपालिका को उसकी सीमाएँ याद दिलाईं। साथ ही, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के एक और विवादित बयान पर भी नज़र डालेंगे, जिसने भारत के व्यापारिक सहयोगियों को असहज कर दिया है।
हमारे एक्सप्लेनर सेगमेंट में आज दो बेहद दिलचस्प विषय हैं। पहला, अमेरिका का वो 'बंकर बस्टर' बम क्या है, जिसे पाने के लिए इज़राइल बेताब है और जो पहाड़ों के नीचे बने ईरानी परमाणु ठिकानों को भी भेद सकता है? दूसरा, हम यह भी जानेंगे कि इज़राइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद ने कैसे ईरान के अंदर ही अपना नेटवर्क बनाकर उसे भीतर से कमज़ोर करने की रणनीति अपनाई।
और अंत में, क्रिकेट के मैदान से लेकर दुनिया के आसमान तक, कुछ और ज़रूरी ख़बरें आपका इंतज़ार कर रही हैं।
Share this post