निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
नमस्कार, हरकारा पॉडकास्ट में आपका स्वागत है. आज की बड़ी ख़बरों में सबसे पहले बात अमेरिका की, जहाँ राष्ट्रपति ट्रंप के एक फैसले ने H-1B वीज़ा धारकों के लिए 83 लाख रुपये की नई मुसीबत खड़ी कर दी है. इसके बाद छात्रों पर भी वीज़ा नियमों को कड़ा करने की तैयारी है. बिहार में तेजस्वी यादव ने 'बेहोश' सरकार को बदलने की ललकार भरी है और रोज़गार का वादा किया है. तिहाड़ जेल से आतंकवादी यासीन मलिक ने RSS नेताओं और शंकराचार्यों से मुलाक़ात के सनसनीखेज़ दावे किए हैं. और क्रिकेट के मैदान पर आज फिर होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर. जानेंगे इन ख़बरों को विस्तार से, आइये शुरू करते हैं आज का हरकारा.
पाठकों से अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.