निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
हरकारा के इस अंक में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे द न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट की जिसमें अडानी समूह पर अमेरिकी धोखाधड़ी के मामले के ठप पड़ने का ज़िक्र है. साथ ही नज़र डालेंगे द हिंदू की रिपोर्ट पर जिसमें दुबई एयरशो में हुए तेजस फाइटर जेट के क्रैश की जानकारी दी गई है और जानेंगे कि कैसे अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की पत्नी को लेकर की गई एक टिप्पणी पर भारत में बवाल मचा है. इसके अलावा, इंडियन एक्सप्रेस में बिहार चुनाव के नतीजों के गहरे मायने, ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और अमेरिकी रिपोर्ट के उस दावे पर भी बात होगी जिसमें बीजेपी आरएसएस के गठजोड़ से भारत में भेदभाव को बढ़ावा मिलने की बात कही गई है. चलिए, शुरू करते हैं आज की ख़बरें विस्तार से.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












