निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे बिहार सरकार की अडानी पर हुई मेहरबानी की, जहाँ महज़ एक रुपये प्रति एकड़ के रेट पर 1020 एकड़ ज़मीन दे दी गई। साथ ही जानेंगे H 1B वीज़ा पर आए बड़े यू टर्न के बारे में, क्या अब आपको वाकई देनी होगी एक लाख डॉलर की फीस? लालू परिवार में एक 'बाहरी' को लेकर क्यों छिड़ी है रार? और चुनावों से ठीक पहले वोटर लिस्ट में किस बड़े फेरबदल की तैयारी हो रही है। इसके अलावा, हम बात करेंगे गरबा में 'संस्कारी' पुलिसिंग की और जानेंगे कि कैसे ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका को झटका देते हुए फ़िलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता दे दी है। इन सभी ख़बरों पर होगी विस्तार से चर्चा।
पाठकों से अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.