निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज की सुर्खियों में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का देर रात अचानक इस्तीफ़ा और दूसरी तरफ़, 19 साल से जेल में बंद 2006 मुंबई ट्रेन धमाकों के सभी 12 आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है। अदालत ने जांच एजेंसी एटीएस पर बेहद सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा कि जांच का झूठा दिखावा जनता के भरोसे को तोड़ता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा है कि उसका इस्तेमाल राजनीतिक लड़ाइयों के लिए क्यों किया जा रहा है? साथ ही, महाराष्ट्र की राजनीति में 'हनी-ट्रैप' के ज़रिए सरकार गिराने के सनसनीखेज़ दावों से हड़कंप मचा हुआ है। हम बात करेंगे केरल के दिग्गज कम्युनिस्ट नेता वी.एस. अच्युतानंदन की विरासत पर और याद करेंगे फ़िल्म 'डॉन' के उस निर्देशक को, जिसका इंतज़ार अब ग्यारह मुल्कों की पुलिस भी नहीं कर पाएगी। आइये, ख़बरों के इस सफ़र को शुरू करते हैं।
Share this post