निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के पॉडकास्ट की शुरुआत करते हैं इस हफ्ते की उन बड़ी खबरों से जिन्होंने देश और दुनिया में हलचल मचा रखी है. एक तरफ जहां कुख्यात यौन तस्कर जेफरी एपस्टीन के लीक हुए दस्तावेजों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनिल अंबानी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नामों का जिक्र सामने आया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में नए सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ, दुबई एयर शो में भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के क्रैश होने से देश की रक्षा निर्यात महत्वाकांक्षाओं को बड़ा झटका लगा है. इसी बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक नेता ने पुष्टि की है कि इतिहास की किताबों से अकबर और टीपू सुल्तान के नाम के आगे से ‘महान’ शब्द हटा दिया गया है. उधर, जम्मू में कश्मीर टाइम्स के बंद दफ्तर पर पुलिस के छापे और वहां रिवॉल्वर मिलने के दावे ने प्रेस की आज़ादी पर नई बहस छेड़ दी है. इसके अलावा हम बात करेंगे नए लेबर कोड, ड्रोन कानूनों पर स्टार्टअप्स की नाराज़गी, मणिपुर हिंसा के ऑडियो क्लिप्स से जुड़े विवाद और व्हाइट हाउस में ट्रम्प की एक दिलचस्प मुलाकात के बारे में.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












